लखनऊ : शिल्पी पाहवा देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों में से एक है जो कि अपने प्रोफेशन टैरो कार्ड रीडर एवं अंक ज्योतिष विद्या में निपुण होने के साथ-साथ एक जीव-जंतु एवं पशु प्रेमी भी है। शिल्पी पाहवा बचपन से ही पशु प्रेमी है। यह बेजुबान जानवरों को कुछ न कुछ खाने को देती रहती है। शायद यही कारण है कि आपको उनके घर के गेट के सामने ज्यादातर कई की संख्या में स्ट्रीट डॉग्स हमेशा टहलते और बैठे हुए दिखाई देंगे।
शिल्पी पाहवा इन बेजुबानों को सर्दी से बचाव के लिए कपड़े पहना देती है ताकि उनको सर्दी से बचाया जा सके। अगर कोई बेजुबान जानवर दुर्घटनाग्रस्त या बीमार दिखाई देता है तो उसका मेडिकल ट्रीटमेंट भी करवा देती है। जैसे ही उसको आस-पास किसी मादा डॉग्स का बच्चे देने का पता लगता है तो वह उसको खाने के सामान के साथ-साथ पीने में दूध भी देती है।
शिल्पी पाहवा का कहना है कि हमें बेजुबानों के लिए भी कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए । इनका पेट भरने के लिए खाना भी देना जरूरी है जों एक धर्मार्थ और पुण्य का कार्य है। भूलकर भी इन बेजुबानों पर अत्याचार, डंडे से मारना, भूखा रखना और कूर्रता जैसी घिनौनी हरकत नहीं करनी चाहिए। बल्कि हम सबको मिलकर ऐसे व्यक्ति जो इन बेजुबानों पर अत्याचार और कूर्रता करते है उनके खिलाफ कानूनी रूप से न्याय हेतु खड़ा होना चाहिए । क्योंकि बेजुबान जानवर वफादार होते हैं जो स्वयं के लिए कुछ नहीं करते बल्कि ये दूसरों पर ही आश्रित रहते है।
0 comments:
Post a Comment