( Tasim Ahamad - Chief Editor )
गाजियाबाद।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद की रहने वाली राखी भारद्वाज सामाजिक समाज सेविका होने के साथ-साथ एक पशु प्रेमी भी है जो पिछले कई वर्षों से बेजुबान जानवरों के हित के लिए कार्य कर रही है। वह अपने क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाती है और दुर्घटनाग्रस्त बेजुबानो के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट इत्यादि अपने खर्चे पर ही करवा रही है। पशु प्रेमी होने के साथ-साथ राखी भारद्वाज जनहित के कार्यों में भी आगे रहती हैं। इस सामाजिक कार्यों में उसके परिवार में माता-पिता एवं भाई भी पीछे नहीं है।
राखी भारद्वाज और उसके परिवार के सदस्य जनहित के कार्य केवल पुण्य धर्मार्थ के कार्य के लिए करते हैं ना की दिखावे के लिए ।
उनका कहना है कि हमें कोई भी धर्मार्थ और पुण्य कार्यों में दिखावा नहीं करना चाहिए। साथी यह भी कहा कि अगर हर एक घर से इन बेजुबान जानवरों के लिए एक-एक या आधी आधी रोटी भी निकाल दी जाए तो ये बेजुबान भूखे और तड़प तड़प कर नहीं मारेंगे । क्योंकि ये भी जीव है ईश्वर ने इन्हें भी पैदा किया है इनका भी इस पृथ्वी पर रहने का इतना ही अधिकार है जितना कि हम मानव जाति का। इसलिए इन बेजुबान जानवरों पर कूर्रता हमें नहीं करनी चाहिए ।
0 comments:
Post a Comment