पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतू ट्री-गार्ड भी लगाऐ गए।
Tasim Ahamad - Chief Editor
अलवर: संवाददाता।। 25 जनवरी 2025 को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद इकाई भारत की ओर से अलवर जिले में किशनगढ़ बास के बीबीरानी में मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लगाए पेड़ इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री हेम सिंह बढ़ाना पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव और अलवर जिला प्रमुऽ बलवीर छिललर, अलवर जिला कलेक्टर आरती शुक्ला, पुलिस अधीक्षक और राजस्थान सरकार के अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद् राजस्थान की ओर से डायरेक्टर रमेश अग्रवाल अलवर इस अवसर पर जिला प्रमुऽ अधिकारी जीतू चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी और राजस्थान परिषद के चेयरमैन देशराज वर्मा के नेतृत्व में पेड़ो के संरक्षण का कार्यक्रम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है दौसा जिला प्रमुऽ अधिकारी संतोष बेरवा जी और काउंसलिंग के अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर अनेक पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वस्थ करने का कार्यक्रम किया।
इस अवसर पर परिषद् के राष्ट्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने बताया कि पेड़ समस्त मानव जीवन के लिए मूल आधार हैं जोकि आज के इस आधुनिक युग में हम पेड़ों की महत्ता को भूल चुके हैं जिसका खमियाजा मनुष्य को आये दिन प्राकृतिक आपदा एवं नई-नई बिमारियों के रूप में देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अगर अपने आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित वातावरण देना है तो इसके लिए हम सभी को आगे आकर वातावरण को सुरक्षित बनाने पहल करनी होगी जिसके लिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि परिषद् द्वारा पौधों के संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए गए जिससे लगाए गए पौधों का भली प्रकार संरक्षण हो सके। साथ ही आज उन्होंने बताया कि परिषद् द्वारा राजस्थान में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने यहां पेड़ लगाए और इसी प्रकार परिषद् समस्त भारत में यह मुहिम जोर-शोर से चलाई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment