Tasim Ahamad - Chief Editor
लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्योतिषाचार्या शिल्पी पाहवा ने स्नेहधरा नाम के आश्रम में बुजुर्गो संग लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व की खुशियां बडे हर्षोल्लास के साथ मनाई। साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे जाना। क्योंकि इन बुजुर्गो से जो स्नेह, प्यार, ममता और इनके आशीर्वाद मिलने से जो सुकून मिलता है वह ओर कहीं नहीं मिलता। शिल्पी पाहवा ज्यादातर जनहित के कार्यों लगी रहती है जो उसको बहुत अच्छा लगता है ।
शिल्पी पाहवा अंक ज्योतिष विद्या में निपुण व टैरट कार्ड रीडर के रूप में लोगो के लिए मार्ग दर्शन का कार्य कर रही है। शिल्पी पाहवा ज्योतिषाचार्य होने के साथ साथ पशु प्रेमी और एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी पहचानीं जाती है।







0 comments:
Post a Comment