विधान सभा दीनानगर में पड़ते पानियाड गांव में हर साल की तरह इस साल भी बाबा लख दाता पीहर सेन जी दरगाह में 23 वां सलाना भंडारा आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिंदिया रही जो सामाजिक रूप से तेज तर्रार और भारतीय जनता पार्टी में पंजाब के गुरदासपुर में जिला उपाध्यक्षा एवं महिला वाहिनी प्रभारी जो निरंतर लोगो की समस्याओं व उनके लिए जनहित के कार्य कर रही है।
आयोजित कार्यक्रम में सत्संग के दौरान अटुट लंगर के आयोजन की व्यवस्था की गई और जिसमें आये हुए श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धापूर्वक भोग लगाया । इस अवसर पर बिन्दिया ने ने सरबत के भले की बात कही और समाज में फैली विषैली कुरीतियों व नशों से दूर रहने की अपील करते हुए सभी कमेटी के सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी और सभी सदस्यों का धन्यवाद भी किया।
0 comments:
Post a Comment