Tasim Ahamad - Chief Editor
नई दिल्ली । यमुना विहार सी-2 में स्थित उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण, विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन एवं प्रधानाचार्य श्री अमर सिंह जी के द्वारा वार्षिक विवरण की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हो गया।इस अवसर पर छात्रों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य,एकल गीत एकांकी प्रहसन विभिन्न प्रकार के नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए।इस मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के डायरेक्टर श्री जे के यादव डीडीई एनई 1 पी के त्यागी एवं विशिष्ट अतिथि डी डी ई जोन-4 श्री विजेश शर्मा थे।मंच संचालन श्री के पी सिंह प्रवक्ता इंग्लिश ने किया।प्रधानाचार्य के साथ गणमान्य अतिथियों ने विभिन्न उपलब्धियों के माध्यम से स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों एवम शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कृत एवम सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में उदय शंकर पाण्डेय,अजय सैनी,वी डी गौड़, जीतेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार,सुभाष कुमार, लोकराम, नीरज सैनी, मोहन लाल सिंह, गोरे लाल कुर्मी,एस पी गुप्ता,एच डी सिंह, प्रेम शंकर कटारा सूरज प्रकाश रूढ़याल आदि का विशिष्ट योगदान रहा।एक उत्कृष्ट एवम सफल कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्य जी ने अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवम स्टाफ का धन्यवाद किया ।
0 comments:
Post a Comment