मेरठ ।
उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में श्रद्धापुरी इलाके मे राशन डीलर की मनमानी अपनी चरम सीमा पर है मामला 15 अप्रैल का है जब लोगों को पता चला कि आज राशन मिलेगा तो गरीब और दिहाडीदार गरीब लोग तुरंत राशन डीलर के यहां पहुंचे लेकिन राशन डीलर ने बहाना बनाते हुये कह दिया कि आज सर्वर डाउन है इसलिये मैं किसी को राशन नहीं दे पाऊंगा । जिसकी सूचना किसी कारणवश वरिष्ठ सपा नेत्री नेहा गौड को मिल गई वह मौके पर पहुंची तो देखा कि वास्तव में राशन डीलर के यहां काफी लोगों की भीड़ है । जिनके कुछ के मुंह पर मास्क भी नहीं थे।
जब नेहा गौड ने संबंधित अधिकारियों इस बारे में पूछा की राशन डीलर राशन क्यों नहीं दे रहे हैं सर्वर डाउन बता रहे हैं । अधिकारियों ने साफ बोल दिया कि सरवर तो काम कर रहा है ऐसा कुछ नहीं है । जब नेहा गौड़ ने राशन डीलर को से पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं लोगो को राशन देना क्यों नहीं देना चाह रहे हैं आपके खिलाफ डीमएम को शिकायत करके कानूनी कार्यवाही करायेंगे कि आप झूठ बोल रहे हैं कि सरवर वह काम नहीं कर रहा है तब जाकर कहीं राशन डीलर ने कुछ लोगों के राशन कार्ड लेकर उन्हें शाम 4:00 बजे के लिए बोला और नेहा गौड़ ने मौके पर लोक डाउन के पालन करते हुए लोगों को उचित दूरी व मास्क पहनने की हिदायत दी तो लोगों ने ऐसा ही किया लेकिन 15 अप्रैल में भी लोगों को राशन नहीं दिया ।
0 comments:
Post a Comment