सजातीय होने के कारण एसओ मिर्जापुर कर रहे दबंगो की मदद ।
शहजहांपुर -देवेश भारद्वाज ।
मिर्जापुर में कोराना के चलते लॉक डाउन में जहां पूरे प्रदेश में पुलिस की वाहवाही हो रही है तो वहीं मिर्जापुर एसओ दिलीप यादव गरीबों और मजलूमों पर जुल्म करवा रहें हैं।
जरियनपुर में साहब द ढाबा पर आज क्षेत्र के तारापुर निवासी मेघनाथ पुत्र मंगली यादव,आरके पुत्र मेघनाथ यादव, अंजली,नीलम, सोनी पुत्री मेघनाथ यादव व 30 अज्ञात लोगों ने ढाबा पर हमला बोल दिया। और गाली गलौज करने लगे और सभी दबंग किस्म के लोग सामान सड़क पर फैंकने लगे जब ढाबा मालिक की पत्नी नीलम ने इसका विरोध किया तो मेघनाथ मंगली, और आरके ने नाजायज तमंचे लहराते हुए नीलम के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमे नीलम का सर फट गया और शरीर मे कई जगह गंभीर चोटें आई।
नीलम गुप्ता ने मिर्जापुर थाने में दी हुई तहरीर में बताया कि मेघनाथ, आरके और अज्ञात 30 लोगों के हाथ मे नाजायज तमंचे थे और वह गंदी गंदी गालियां बक रहे थे। उनके हाथों में नाजायज हथियार देखकर कोई भी उनकी मदद को आगे नही बढ़ा और उक्त दबंग उनको मारते पीटते रहे व ढाबे में उत्पात मचाते रहे।
नीलम गुप्ता ने बताया की ढाबे पर उनके 70 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन एंड्रॉयड रखे हुए थे जो कि उक्त लोग उठा ले गये। नीलम गुप्ता के मुताबिक उक्त दबंग यादव होने के कारण मिर्जापुर एसओ दिलीप यादव सजातीय होने के कारण उनकी मदद कर रहे हैं और जबरदस्ती मेरे ढाबे पर कब्जा करवा रहे हैं। नीलम गुप्ता के मुताबिक यह जमीन उन्होंने 2003 में खरीदी थी। नीलम गुप्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत के चलते उक्त लोगों ने मुझे व मेरे परिवार को बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा व हमारे ढाबे पर रखे रुपये व सामान को लूट ले गये।
0 comments:
Post a Comment