लुधियाना - काजल खोसला ।
पंजाब के जनपद लुधियाना कोरोना वायरस लॉकडाउन के अनुपालन में लोग पूर्ण पालन करते नजर आ रहे हैं मोहल्ले बसंत नगर लोहारा कॉलोनी में कुछ समाजसेवियों ने गलियो के रास्ते लकडी बल्लियो से बिल्कुल बंद कर दिए हैं ताकि कोई बाहरी व्यक्ति ना आ जा सके क्योंकि कोरोना वायरस विश्व महामारी से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही हैं । मोहल्ले के कुछ समाजसेवी लोगो को जागरुकता के तहत सतर्क कर रहे कि एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रहना है । अपने हाथो को सेनिटाइजर करते रहना है व साबुन से भी धोते रहना है । जिससे भयानक संक्रमण बिमारी से बचा जा सके । लॉकडाउन के अनुपालन मे वरिष्ठ समाजसेवी चरणजीव खोसला, काजल खोजला के साथ जसपाल सिंह, भूपिन्द्र सिंह, अनूप सिंह, सन्नी, नानक, सुनिल, पवन, संदीप, राजीव खोसला आदि कोरोना वायरस से जंग मे जागरुकता फैला रहे है ।
पंजाब के जनपद लुधियाना कोरोना वायरस लॉकडाउन के अनुपालन में लोग पूर्ण पालन करते नजर आ रहे हैं मोहल्ले बसंत नगर लोहारा कॉलोनी में कुछ समाजसेवियों ने गलियो के रास्ते लकडी बल्लियो से बिल्कुल बंद कर दिए हैं ताकि कोई बाहरी व्यक्ति ना आ जा सके क्योंकि कोरोना वायरस विश्व महामारी से बचने के लिए लोग अपने घरों में ही हैं । मोहल्ले के कुछ समाजसेवी लोगो को जागरुकता के तहत सतर्क कर रहे कि एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रहना है । अपने हाथो को सेनिटाइजर करते रहना है व साबुन से भी धोते रहना है । जिससे भयानक संक्रमण बिमारी से बचा जा सके । लॉकडाउन के अनुपालन मे वरिष्ठ समाजसेवी चरणजीव खोसला, काजल खोजला के साथ जसपाल सिंह, भूपिन्द्र सिंह, अनूप सिंह, सन्नी, नानक, सुनिल, पवन, संदीप, राजीव खोसला आदि कोरोना वायरस से जंग मे जागरुकता फैला रहे है ।
Very good
ReplyDelete