हिज्र को वस्ल बनाने की इजाज़त दे दो
तुम मुझे ख़्वाब में आने की इजाज़त दे दो
फासला और बढ़ेगा तो मैं मर जाऊंगी
अब मुझे लौट के आने की इजाज़त दे दो
मेरी आवाज़ में शामिल करो अपनी आवाज़
रंग में रंग मिलाने की इजाज़त दे दो
बेन करते हैं बहुत रात की खा़मोशी में
अपने ख़त मुझको को जलाने की इजाज़त दे दो
ख़ामोशी एक अजी़यत है सबा मेरे लिए
चुप की दीवार गिराने की इजाज़त दे दो
सबा अज़ीज़
तुम मुझे ख़्वाब में आने की इजाज़त दे दो
फासला और बढ़ेगा तो मैं मर जाऊंगी
अब मुझे लौट के आने की इजाज़त दे दो
मेरी आवाज़ में शामिल करो अपनी आवाज़
रंग में रंग मिलाने की इजाज़त दे दो
बेन करते हैं बहुत रात की खा़मोशी में
अपने ख़त मुझको को जलाने की इजाज़त दे दो
ख़ामोशी एक अजी़यत है सबा मेरे लिए
चुप की दीवार गिराने की इजाज़त दे दो
सबा अज़ीज़

0 comments:
Post a Comment