लखनऊ -संवाददाता ।
लखनऊ मे श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था)के सचिव शिवम सोनी ने सभी देशवासियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि यह महीना बहोत ही पाक महीना है और इसी महीने रोजा एवं बड़े मंगल एक ही साथ हैं। इस महीने में सभी मुस्लिम भाई बहन बहुत ही कठिन रोजा रखके ईश्वर की इबादत करते है। इसी महीने में बड़े मंगल भी सुरु हो रहे है आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास भी है कि बालाजी महाराज हम सब की रक्षा करेंगे।ईश्वर के प्रति प्रेम भावना से की गई पूजा हम सब की रक्षा करेगी। सभी मुस्लिम भाइयों से अपील है कि अपनी दुवा में कोरोना महामारी को खत्म करने की अल्लाह से इबादत करें। श्री सोनी ने सभी मुसलमान भाइयों से निवेदन किया है कि आप लोग रोजा रखें परन्तु नमाज़ घर मे ही अदा करें बाहर न निकलें और रोजा इफ्तार में अपने परिवार के साथ घर मे ही करें। ऐसा करने से संक्रमण फैलने की संभावना कम है ऐसा करने से हम सब लोग सुरक्षित रह पाएंगे। आप सभी लोग मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें। बिना वजह घर से बाहर न निकलें। सभी देशवासियों से कहना है कि अपने अपने मोबाइल में अरोहय सेतु ऐप डाउनलोड करलें यह आप अपने एवं अपने परिवार के हित के लिए करेंगे। यह ऐप आपको कोरोना से संबंधित सभी जानकारी के साथ ही आपको भी सुरक्षित रखता है। ग्रह विभाग ने जो ऑर्डर किया था उसपे माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने लॉक डाउन न खोलने का जो अहम फैसला जनता के हित के लिए लिया है उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूँ।
0 comments:
Post a Comment