✍️ दिल्ली -अनीता गुलेरिया (विशेष संवाददाता )
आज सुबह ग्यारह बजे छावला पुलिस को दुर्गा विहार फेज-2 घर के अंदर बुजुर्ग-दंपत्ति की हत्या की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए,राव तुलाराम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । मृतक-बुजुर्ग राज सिंह की उम्र (61) साल,ओमवती (58) साल की थी,दोनों घर के अंदर मृत अवस्था में पाएं गए । शक के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ दौरान बेटा व बहू द्वारा हत्या करने के जुर्म को कबूलते ही पुलिस ने दोनों को अपनी गिरफ्त में लिया,इनके दो मासूम बच्चे बेटा और बेटी हैं, जिनकी उम्र लगभग छह-सात वर्ष है । सूत्रों-अनुसार तीन-चार दिन से बुजुर्ग-दंपत्ति के रिश्तेदारो द्वारा फोन करके दंपत्ति का हाल चाल पूछने के दोनों से बात करवाने के लिए जैसे ही बेटा बहू को बोलते थे तो दोनों फोन काट देते थे,आज सुबह मृतक-बुजुर्ग की सगी बेटी अपने मामा के लड़के के साथ जैसे ही घर के बाहर पहुंची तो बहू कविता उम्र (35) द्वारा गेट ना खोलने पर पड़ोस के की छत से जब घर के नीचे उतरा गया,सभी को देखते ही बहू ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए दीवार से अपना बुरी तरह से सर फोड़ लिया और बेटा सतीश उम्र (37)साल वह भी बुरी तरह से चिखने-चिल्लाने लगा । पुलिस मुताबिक हत्या कैसे की गई,सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा । पुलिस-हत्या का मामला दर्ज करते हुए,गहन छानबीन करते हुए पूरी जानकारी जुटाने में लगी है ।


0 comments:
Post a Comment