दिल्ली -विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
बाबा हरिदास नगर पुलिस द्वारा नाकेबंदी तहत बैरियर लगाकर सख्त वाहन चेकिंग जारी है । सुबह सात बजे के करीब तेज गति से आ रही एक होंडा-सिटी कार को बेरिकेट लगाकर जैसे ही एसआई नरेश व सिपाही ललित मोहन ने कार को चेकिंग के लिए रुकवाया,गाड़ी के अंदर पीछे सीट में एक बुजुर्ग महिला उसने पुलिस को घर मे हुई मौत का हवाला देते हुए,कई तरीके से गुमराह करने की कोशिश की,वह हाथ में एक डिब्बे को पकड़ कर बैठी हुई थी और उसमें अस्थियां होने का दावा कर रही थी । एसआई नरेश ने चालक को जब डिग्गी खोलकर दिखाने को कहा,तब वह डिग्गी को सीधे तौर पर ना खोलते हुए बहानेबाजी मारने लगा,उनकी इस तरह की संदिग्ध-गतिविधियों के चलते एसआई नरेश को शक होने पर उन्होंने सिपाही ललित को डिग्गी खोलकर चेकिंग करने के लिए कहा,जैसे ही डिग्गी को खोला गया,उसके अंदर से आठ- कार्टन जिसमें 96 बोतलें अवैध- शराब की बरामद होते ही पुलिस ने बुजुर्ग-महिला सहित तीन और लोग,चारो को एकसाथ अपनी गिरफ्त में लेते हुए,गाड़ी को अपने कब्जे मे ले लिया,एडिशनल डीसीपी आरपी मीना अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से बुजुर्ग महिला की उम्र (72) वह गप्पा कॉलोनी द्वारकापुरी से,दूसरे का नाम हिमांशु विजय एंक्लेव पालम तीसरा मिथिलेश भारती महावीर- एंक्लेव पालम और चौथा सागर विजय-एंक्लेव से है,पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान चारो-आरोपियों ने अपना जुर्म-कबूलते हुए बताया, वह हरियाणा से शराब को सस्ते- दामों में लाकर दिल्ली के कई इलाकों में शराब की सप्लाई करते थे और अभी वह हरियाणा से शराब लेकर दिल्ली में सप्लाई के करने के लिए जा रहे थे और पुलिस की पैनी-निगाहों से बच नहीं सके व पकड़े गए,एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने एसआई नरेश की सतर्कता के बारे में जिक्र करते हुए कहा,कार मे पिछली सीट पर बैठी आरोपी-बुजुर्ग महिला ने पुलिस की हमदर्दी पाने के लिए पूरी तरह से गुमराह करने की नाकाम कोशिश करते हुए अपने घर में मौत होने व हाथ में अस्थियां तक पकड़े होने की नौटंकी करने के बावजूद एसआई ने उसकी बातों को ज्यादा गम्भीरता से ना लेकर अपनी ड्यूटी को सही से निभाते हुए, कार-चालक द्वारा डिग्गी ना खोलने की बहानेबाजी को सिरे से नकारते हुए,अपने सिपाही ललित को कार की डिग्गी खोलने को कहा,जिसमे से अवैध-शराब के मिलते ही चारों लोग पकड़े गए । आपको बता दें जब से लॉक डाउन चल रहा है,तब से शराब तस्करी के नए-नए तरीके देखने को मिल रहे है,लेकिन पुलिस की पैनी-निगाहों से बचने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं । अभी थोड़े दिन पहले छावला-थाना पुलिस ने भी डेड-बॉडी ले जाने वाली एंबुलेंस से भारी मात्रा मे अवैध-शराब को बरामद किया था,बाबा हरिदास नगर पुलिस ने दिल्ली-आबकारी एक्ट 33/38/58 व लॉकडाउन नियमों की उल्लंघना करने पर 188 आईपीसी की धारा तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
0 comments:
Post a Comment