सहारनपुर - बबलु लाठर ।
जनपद सहारपुर मे गणपति वेलफेयर सोसायटी लेबर कालोनी व आँल इंडिया एंटी क्राईम एंड एंटी करप्शन आँरगेनाईजेशन रजी0 के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदन की तरह जरूरत मंद वयिकतयाें काे भाेजन पैकिट वितरण डाेर टू डाेर किया गया व साथ ही आज सफाई नायकाें, सफाई कर्मचारीगणाें का फूल माला डालकर सममानीत किया गया व साथ बबलू लाठर, अध्यक्ष, गणपति वेलफेयर सोसायटी ने व राजकुमार रूहेला एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आँल इंडिया एंटी क्राईम एंड एंटी करप्शन ने सयुंक्त रूप से सभी सफाईकर्मीयाें काे मास्क व नाश्ता पैकिट व चाय का वितरण कार्यालय पर किया।अध्यक्ष बबलू लाठर ने कहा कि समाज में सभी का सम्मान किया जाता है मगर हमने इस रीति काे बदला है सफाई कर्मचारीगण भी हमारे भाई हैं जाे हमारे एरिया काे साफ सुथरा रखते हैं। समाज में अन्य सभी लाेग भी इनका सम्मान करे ताकि इन लाेगाें काे भी मनाेबल बढे।व राजकुमार रूहेला एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सफाईकर्मी भी समाज में महामारी के इस दौर में नायक के रूप में कार्य कर रहे हैं इन कर्मयाेधाआें का सम्मान संस्था द्वारा किया जाना अनुकरणीय है व साथ ही महात्मा गाँधी जी वह वाक्यांश याद आता है जिसमे उनहोंने ने कहा था कि सवचछता में भगवान निवास करते हैं साेसाईटी व आँरगेनाईजेशन के प्रयास से सभी कर्मचारीगणाें काे मास्क वितरीत किये गये। संस्था द्वारा 23 मार्च 2020 से लगातार जरूरत मंद वयिकतयाें काे भाेजन पैकिट का वितरण किया जा रहा है संस्था का उद्देशय नर सेवा नारायण सेवा है कार्यक्रम का संचालन सतेन्द्र रावत, मीडिया प्रभारी ने किया कार्यक्रम में साेशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जा रहा है व साथ ही सेनेटाईजर किया हैै ।
कार्यक्रम में सहयोग व उपस्थित निम्न प्रकार से रही- साेनू ठाकुर, सेवाराम, महेश पाँचाल, अवनीश, शिवनाथ, सतेंद्र रावत, रवि राय, (पीकीं), साेनू ठाकुर , सेवाराम, महेश पाँचाल, अवनीश, शिवनाथ, सतेंद्र रावत, रवि राय,पीकीं, राजीव गुड्डू,आनन्द शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, कुलदीप गरग,मनीष शर्मा, सुधीर सैनी, राहुल दुबे, मीनू डिपाे वाले, देवेंद्र लाठर,सतीश बाला जी,राकेश सैनी गैस ऐजेंसी,रामचंद्र पप्पू, गुड्डू तिवारी, धर्मेन्द्र, साेनू कनफेकसनरी, वैभव,आदि ।



0 comments:
Post a Comment