गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
गाजियाबाद के कविनगर मे आज यहाँ राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाज़ियाबाद इकाई के युवा अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार के नेतृत्व में उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार , सचिव रिंकू अग्रवाल ,अधिवक्ता सुधीर कुमार त्यागी एवं श्री राजेंद्र कुमार ने थाना कविनगर के पुलिस अफसरान इंस्पेक्टर अशोक कुमार को जन सामान्य के लिए आटा और चावल अर्पित किये I दरअसल पुलिस थानों में पिछले काफी दिनों से कम्युनिटी किचन का आयोजन किया जा रहा है I इस कम्युनिटी किचन में राशन पहुँचाने की हम सब की जिम्मेदारी है I लिहाजा राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाज़ियाबाद की युवा इकाई ने बारी बारी से अधिकतर थानों में थोडा थोडा राशन पहुचाने का संकल्प लिया है I 12 अप्रैल को थाना सिहानी गेट में , 13 अप्रैल को थाना कोतवाली में और आज थाना कविनगर में राशन अर्पित किया गया I
युवा इकाई के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया की कोरोना संक्रमण के इस काल में पुलिस की इमेज ही बदल गयी है I पुलिस कानून व्यवस्था को सँभालने के साथ साथ लोगों को मदद करने की अप्रत्याशित मिसाल भी पेश कर रही है I इतना ही नहीं पुलिस का करीब करीब 24 घंटे जोखिम भरी ड्यूटी करना अत्यंत सराहनीय एवं अनुकर्णीय है I कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर पथराव की घटनाओं के सामने आने के बाद भी पुलिस की शालीनता को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के गौरव सेनानी और देश भक्त नागरिक सेलूट करते है I
गाजियाबाद के कविनगर मे आज यहाँ राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाज़ियाबाद इकाई के युवा अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार के नेतृत्व में उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार , सचिव रिंकू अग्रवाल ,अधिवक्ता सुधीर कुमार त्यागी एवं श्री राजेंद्र कुमार ने थाना कविनगर के पुलिस अफसरान इंस्पेक्टर अशोक कुमार को जन सामान्य के लिए आटा और चावल अर्पित किये I दरअसल पुलिस थानों में पिछले काफी दिनों से कम्युनिटी किचन का आयोजन किया जा रहा है I इस कम्युनिटी किचन में राशन पहुँचाने की हम सब की जिम्मेदारी है I लिहाजा राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाज़ियाबाद की युवा इकाई ने बारी बारी से अधिकतर थानों में थोडा थोडा राशन पहुचाने का संकल्प लिया है I 12 अप्रैल को थाना सिहानी गेट में , 13 अप्रैल को थाना कोतवाली में और आज थाना कविनगर में राशन अर्पित किया गया I
युवा इकाई के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया की कोरोना संक्रमण के इस काल में पुलिस की इमेज ही बदल गयी है I पुलिस कानून व्यवस्था को सँभालने के साथ साथ लोगों को मदद करने की अप्रत्याशित मिसाल भी पेश कर रही है I इतना ही नहीं पुलिस का करीब करीब 24 घंटे जोखिम भरी ड्यूटी करना अत्यंत सराहनीय एवं अनुकर्णीय है I कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर पथराव की घटनाओं के सामने आने के बाद भी पुलिस की शालीनता को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के गौरव सेनानी और देश भक्त नागरिक सेलूट करते है I

0 comments:
Post a Comment