✍️ दिल्ली -अनीता गुलेरिया विशेष संवाददाता ।
दिल्ली के जिला द्वारका के थाना छावला पुलिस को दोपहर दो बजें,मोबाइल चोरी की शिकायत मिलते ही,गोयला डेयरी कुतुब विहार,शनि बाजार रोड में बनी सब्जी की दुकान मे मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता संतोष ने बताया,वह अपने आठ साल के लड़के सुमित को दुकान पर बैठाकर गोयला-डेयरी,झुग्गी बस्ती में बने अपने घर मे दोपहर को खाना खाने गया,दो लड़को ने दुकान पर उसके मासूम-बच्चे से चाकू की नोक पर विवो मोबाइल छीना व मौके से मोटरसाइकिल पर सवार होकर एसटीडी रोड की तरफ भाग गए,छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की अगुवाई में बनी टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी-फुटेज को खंगालते हुए,जिसमें दो संदिग्ध लड़को का चेहरा सामने नजर आते ही शिनाख्त के आधार पर महज ढाई घंटे के अंदर दोनो शातिर-लूटेरो को धर-दबोचा,द्वारका एडिशनल डीसीपी आरपी मीना अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक का नाम आशीष उम्र (27) जिस पर दो लूटपाट,रेप व एक हत्या-कोशिश जैसे चार मामले पहले से दर्ज है,दूसरा गौरव कुमार उर्फ टूल्लू उम्र (24) जिस पर पहले से दस केस जिनमें सात छीनाझपटी,व तीन चोरी के मामले दर्ज है,दोनों कुतुब विहार निवासी है । पुलिस-कड़ी पूछताछ दौरान दोनों शातिर लुटेरों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया वह बेल पर बाहर आते ही दोबारा से चोरी व छीनाझपटी वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे,पुलिस ने इनसे बजाज-मोटरसाइकिल एक चोरी की गाड़ी,चार-मोबाइल मौके से बरामद किए हैं । छावला पुलिस चोरी का मामला दर्ज करते हुए,इनके द्वारा कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है,छानबीन करते हुए गहन-तफ्तीश में जुटी है,पुलिस ने दोनो शातिर-लूटेरो से चोरी की अन्य वारदातों का जल्दी खुलासा होने के आसार जताए हैं, इस तरह छावला पुलिस ने दोनो कुख्यात-लूटेरों को पकड़ते हुए एक साथ चोरी के ग्यारह-केसों का खुलासा करके अत्यंत सराहनीय व काबिले तारीफ कार्यशैली को अंजाम दिया है ।
0 comments:
Post a Comment