दिल्ली -आदिल सैफी ।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का जगह-जगह लोग अनुपालन कर रहे हैं ऐसे ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चमनपार्क में लोग बड़ी मुस्तैदी के साथ लोगों को सतर्क कर लॉकडाउन का अनुपालन करा रहे हैं और लोगों को सचेत कर रहे हैं कि कोराना से बचने के लिए हमें घरों में ही रहना है । यहां तक मोहल्ले वालो ने अपनी गलियों में लकड़ी-बली आदि से रास्ते बिल्कुल बंद कर दिए हैं जिससे कोई बाहर का व्यक्ति ना जाए पूरे मोहल्ले वाले लोग जागरूकता अभियान के तहत बता रहे कि घरों से बाहर नहीं निकलना है सेनिटाइजर करते रहना है और अपने हाथो को साबुन से बार-बार धोते रहना है घर से जरूरत पड़ने पर अगर बाहर जाएं तो मास्क लगाकर ही जाये ताकि कोरोना से बचा जा सके । मोहल्ला वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वासिल सैफी के साथ कई मोहल्ले के समाजसेवी रीहान, इमरान, साजिद सैफी, बबलु, फाजिल, मौ०सलीम, शादिक खान आदि लॉकडाउन मे कोरोना से जंग मे हमे जीतना है इसलिये घरो मे रहकर ही इसका अनुपालन कर लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे हैं ।
0 comments:
Post a Comment