एडिशनल डीसीपी आरपी मीना को सतर्क अभियान दौरान लोगों ने फूलो से स्वागत किया ।



  ✍️ दिल्ली अनीता गुलेरिया विशेष संवाददाता  ।

जिला द्वारका साउथ-वेस्ट के साथ लगते छावला इलाके मे द्वारका एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने आज दिनभर छावला के स्थानीय-पुलिस स्टाफ के साथ, जिसमें एसीपी अशोक कुमार त्यागी,छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा ने इलाके के गोयला डेयरी, कुतुब-विहार,श्याम-विहार,दीनपुर गांव,मुनिरका कुंज व छावला गांव के इलावा अन्य गांवो का दौरा कर इलाका निवासियों को इस भयंकर महामारी-संक्रमण से बचाव हेतु सक्रियता-अभियान तहत आला-अधिकारियो ने लोगों को संरक्षण हेतु अपने घरो मे ही रहने की अपील करते हुए कहा,इस विश्व-महामारी की जंग मे हम सभी का एकजुटता से आपसी सहयोग होना बेहद जरूरी है,तभी हम कोरोना-विजयी बन सकते हैं, दूसरी तरफ लोगों ने उनकी बातों की सार्थक-प्रतिक्रिया देते हुए तहेदिल से अधिकारियों के सवागम-स्वरूप पुष्प भेंट किए । इस तरह पब्लिक और पुलिस के बीच एक गहन-दोस्ती की मिसाल पेश होना एक सार्थक-कदम की ओर इशारा करता है,जो इस मुश्किल दौर की घड़ी में अत्यंत जरूरी है ।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़

इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

_