कौशांबी - तबजील अहमद ।
जनपद कौशाम्बी मे कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं जनपद में व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु आज दिनांक 29.04.20 को कस्बा मंझनपुर, टेवां, कुम्हियावां, सरसवां, बक्सीपर,आदि स्थानों में पैदल भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया गया एवं इस दौरान गेहूं क्रय केन्द्र, सरसंवा का निरीक्षण किया गया क्रय केन्द्र में गेहूं खरीददारों को ग्राहकों के बीच सोशलडिस्टेंस बनाए रखने एवं लाकडाउन के नियमों का पालन करनें हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही लॉकडाउन के अनुपालन में लगे पुलिस कर्मियों को सक्रियता व सर्तकता से ड्यूटी करने एवं ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी बरतने को कहा गया ।
0 comments:
Post a Comment