दिल्ली -विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
दिल्ली के द्वारका जिला की डाबडी पुलिस बीट स्टाफ के सिपाही नरेश को पेट्रोलिंग दौरान गुप्त-सूचना मिली बिंदापुर जेजे कॉलोनी C-39 के एक घर में महिला द्वारा अवैध-शराब तस्करी का धंधा किया जा रहा है । गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में एसएचओ हेमंत कुमार की अगुवाई में बनी टीम जिसमें सिपाही नरेश,हवलदार जगमोहन सिंह,महिला-सिपाही सुनीता ने सूचना मे मिले पते पर छापेमारी करते हुए घर के अंदर से तलाशी दौरान चौदह-कार्टन अवैध शराब के जिसमें 672 आध-पव्वे बोतलें व्हिस्की ब्लू-मूड प्रीमियम बोतलो पर छत्तीसगढ़ राज्य का लेबल लगा हुआ था,बरामद होते ही पुलिस ने महिला-तस्कर को अपनी गिरफ्त में ले लिया,पुलिस की कड़ी पूछताछ दौरान महिला तस्कर ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया,हरियाणा से सस्ते-दामों में अवैध-शराब को खरीदकर,दिल्ली के कई इलाकों में महंगे दामो पर शराब-सप्लाई के धंधे को काफी समय से करती आ रही है, पुलिस रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी महिला शराब तस्कर बिंदापुर की रहने वाली है व डाबड़ी थाने में इस पर दिल्ली-आबकारी एक्ट के तहत पहले से छह मामले दर्ज हैं, जिला द्वारका पुलिस द्वारा आए दिन शराब पर धरपकड़ निरंतर जारी है, शराब-तस्करी पर मुस्तैदी से हो रही कार्यवाही के चलते पुलिस की सक्रियता-पूर्वक कार्यशैली की झलक खुद-ब-खुद नजर आ रही है ।
0 comments:
Post a Comment