दिल्ली - विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
कोरोना जैसी भयंकर-महामारी के चलते महिंद्रा-लाजिस्टिकस (Aytle) ने द्वारका सब-सिटी के वरिष्ठ-नागरिकों और महिलाओं को इस आपातकालीन स्थिति में मेडिकल-सुविधा हेतु व मार्केट में जाने के लिए पांच-कैब की मुफ्त- सुविधा उपलब्ध करवाई है । तीन दिन पहले द्वारका उपायुक्त-अंटो अलफोंस ने शाम चार बजे के करीब डीसीपी ऑफिस से हरी झंडी दिखाते हुए,इन पांच कैब को रवानगी दी थी,उनके साथ द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह यादव भी मौके पर मौजूद थे । उपायुक्त अंटो अलफोंस ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा था,यह सभी कैब सेक्ट-23,सेक्ट-9,सेक्ट 6,10, सेक्टर-17 व 19 पांच जगहो पर सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक मौजूद रहेगी और रात आठ बजे के बाद से सुबह आठ बजे तक एक कैब की ही सुविधा मिलेगी । जारी किए गए हेल्प-नंबर 97735 27222 पर कॉल करने पर एरिया के पास खड़ी कैब आपके पास पहुंच जाएगी,जिससे आप नजदीक में दवाई,या किसी मार्केट में जाना हो तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, आज द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह यादव ने महिंद्रा कंपनी की इन कैब की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा,यह पांचो कैब अपना सक्रियतापूर्वक व सुचारू रूप से कार्य करने में लगी हैं ।हमारे द्वारा जारी किए गए हेल्प नंबर में अभी तक 175 कॉल आई थी,जिसमें तीन कॉल निशक्त हो गई,अभी तक दो दिन मे 106 आदमी व 66 महिलाएं इस कैब की सफलतम-सुविधा का लाभ ले सके हैं । जिसमें दो कॉल रात में इमरजेंसी की थी,कैब की सुविधा लेने वालों में से अधिकतर-संख्या वरिष्ठ नागरिकों की थी,जिनको अस्पताल में मेडिकल-चेकअप के लिए जाना था । राजेंद्र सिंह यादव ने महिंद्रा-कंपनी का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा, इस मुश्किल घड़ी में वह पुलिस की और पब्लिक की मदद करके बहुत ही अच्छे कार्य को बखूबी से निभाते हुए एक सच्ची-मानवता की मिसाल को पेश करते आ रहे हैं,सही मायने में की गई यह मानव-सेवा सही मायने मे बहुत ही काबिले तारीफ है । उन्होंने अपनी द्वारका की जनता को सझाव देते हुए कहा,जितना ज्यादा हो सके घरों के अंदर ही रहे,घर से बाहर निकलने पर फेस-मास्क व पब्लिक दूरी का पूरा ध्यान रखे व अपने वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें,उन्होंने फोन-कॉन्फ्रेंस के जरिए सोसायटी के लोगों को आरोग्य-ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा,आप सभी अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड अवश्य करें,ताकि कोरोना-रोग जैसे भयंकर संक्रमण-संबंधित हर जानकारी को इस ऐप के माध्यम से हासिल कर पाएगे । इस मुश्किल घड़ी में हमें एक सजग प्रहरी की तरह तक रहते हुए इस लड़ाई को एकजुटता से लड़ते हुए विश्व कोरोना-विजेता बनना है ।
कोरोना जैसी भयंकर-महामारी के चलते महिंद्रा-लाजिस्टिकस (Aytle) ने द्वारका सब-सिटी के वरिष्ठ-नागरिकों और महिलाओं को इस आपातकालीन स्थिति में मेडिकल-सुविधा हेतु व मार्केट में जाने के लिए पांच-कैब की मुफ्त- सुविधा उपलब्ध करवाई है । तीन दिन पहले द्वारका उपायुक्त-अंटो अलफोंस ने शाम चार बजे के करीब डीसीपी ऑफिस से हरी झंडी दिखाते हुए,इन पांच कैब को रवानगी दी थी,उनके साथ द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह यादव भी मौके पर मौजूद थे । उपायुक्त अंटो अलफोंस ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा था,यह सभी कैब सेक्ट-23,सेक्ट-9,सेक्ट 6,10, सेक्टर-17 व 19 पांच जगहो पर सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक मौजूद रहेगी और रात आठ बजे के बाद से सुबह आठ बजे तक एक कैब की ही सुविधा मिलेगी । जारी किए गए हेल्प-नंबर 97735 27222 पर कॉल करने पर एरिया के पास खड़ी कैब आपके पास पहुंच जाएगी,जिससे आप नजदीक में दवाई,या किसी मार्केट में जाना हो तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, आज द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह यादव ने महिंद्रा कंपनी की इन कैब की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा,यह पांचो कैब अपना सक्रियतापूर्वक व सुचारू रूप से कार्य करने में लगी हैं ।हमारे द्वारा जारी किए गए हेल्प नंबर में अभी तक 175 कॉल आई थी,जिसमें तीन कॉल निशक्त हो गई,अभी तक दो दिन मे 106 आदमी व 66 महिलाएं इस कैब की सफलतम-सुविधा का लाभ ले सके हैं । जिसमें दो कॉल रात में इमरजेंसी की थी,कैब की सुविधा लेने वालों में से अधिकतर-संख्या वरिष्ठ नागरिकों की थी,जिनको अस्पताल में मेडिकल-चेकअप के लिए जाना था । राजेंद्र सिंह यादव ने महिंद्रा-कंपनी का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा, इस मुश्किल घड़ी में वह पुलिस की और पब्लिक की मदद करके बहुत ही अच्छे कार्य को बखूबी से निभाते हुए एक सच्ची-मानवता की मिसाल को पेश करते आ रहे हैं,सही मायने में की गई यह मानव-सेवा सही मायने मे बहुत ही काबिले तारीफ है । उन्होंने अपनी द्वारका की जनता को सझाव देते हुए कहा,जितना ज्यादा हो सके घरों के अंदर ही रहे,घर से बाहर निकलने पर फेस-मास्क व पब्लिक दूरी का पूरा ध्यान रखे व अपने वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें,उन्होंने फोन-कॉन्फ्रेंस के जरिए सोसायटी के लोगों को आरोग्य-ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा,आप सभी अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड अवश्य करें,ताकि कोरोना-रोग जैसे भयंकर संक्रमण-संबंधित हर जानकारी को इस ऐप के माध्यम से हासिल कर पाएगे । इस मुश्किल घड़ी में हमें एक सजग प्रहरी की तरह तक रहते हुए इस लड़ाई को एकजुटता से लड़ते हुए विश्व कोरोना-विजेता बनना है ।
0 comments:
Post a Comment