होशंगाबाद - शादाब खान ।
जनपद होशंगाबाद के पचमढ़ी पिपरिया तहसील के एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की बड़ी लापरवाही -होशंगाबाद कलेक्टर के आदेशो को रखा गया ताख पर -
कोरोना वायरस के चलते जहां आज देश में प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यहां पर गरीबों का राशन को लेकर हर तहसील वा जिले में ध्यान रखा जा रहा है
समय-समय पर राशन परेशान लोगों को पहुंचाया जा रहा है
वही पर पिपरिया तहसील के एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा गरीबों को राशन बांटने में कर रहे हैं लापरवाही जी हां हम बात कर रहे हैं
पिपरिया एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी जिन्होंने आज से कुछ दिन पहले होशंगाबाद जिले के कलेक्टर धनंजय सिंह जी के आदेशों को रखा ताक पर होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा पचमढ़ी के गरीब लोगों के 380 परिवारों को राशन बांटने के आदेश दिए थे
लेकिन आज उन आदेशों को मिले एक हफ्ता हो चुका है
उसके बावजूद भी पिपरिया एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने अभी तक पचमढ़ी के उन परिवारों तक राशन की व्यवस्था नहीं कराई है जिन परिवारों को आज के लॉक डाउन के चलते अधिक आवश्यकता हे राशन की
अब बड़ा प्रश्न यह बनता है की पिपरिया एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी क्या पचमढ़ी के निवासियों को लेकर एक्टिव नहीं है और आज मध्य प्रदेश के हर जिले के कलेक्टर व अन्य अधिकारी काफी सख्त है
और हर तहसील वह छोटे कस्बों पर ध्यान रख रहे हैं कि किसी भी गरीब को राशन व खाने-पीने की समस्या ना हो और डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जा रहा है
वहीं पर आज पिपरिया एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की बड़ी लापरवाही सामने क्यों आ रही है
पचमढ़ी के विकास प्राधिकरण अधिकारी सी ई ओ ने बताया कि राशन अभी पर्याप्त है साडा के पास सिर्फ एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी जी
का आदेश का इंतजार कर रहे हैं
उनका आदेश मिलते ही राशन बांटना चालू कर दिया जाएगा अगर इसी तरह लापरवाही से पिपरिया एसडीएम द्वारा कार्य किया गया तो जल्द हो सकती है बड़ी कार्यवाही।
0 comments:
Post a Comment