✍️विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
दिल्ली में लॉक डाउन के दौरान हरियाणा बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने के बावजूद शराब माफिया शराब-तस्करी को लेकर हर रोज नए तरीके अपनाते नजर आ रहे हैं,लेकिन द्वारका डीसीपी अंटो अलफोंस की कमांड मे चल रहे सतर्कता-अभियान के चलते हरियाणा बॉर्डर के इलावा पुलिस पेट्रोलिंग-दौरान हर जगह सख्ती से हो रही वाहन-चेकिंग दौरान आए दिन हो रही अवैध शराब धर-पकड़ शराब माफियाओं के इन नायाब तरीकों को लगातार मात देते नजर आ रही है,उपायुक्त अंटो अलफोंस ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा,कुछ दिनों के अंदर हमे शराब तस्करी के अजीबो गरीब मामले देखने को मिले हैं,जैसे छावला पुलिस द्वारा डेड-बॉडी ले जाने वाली एंबुलेंस से भारी तादाद मे अवैध-शराब की बरामदगी,जाफरपुर कंला मे एक स्विफ्ट-डिजायर गाड़ी से पंद्रह कार्टन अवैध शराब का मिलना,एक दिन पहले बाबा हरिदास नगर पुलिस ने दो रिक्शा से जिसपर सब्जी के नीचे काफी मात्रा मे अवैध-शराब छुपा रखी थी धरपकड़ की,और अभी मोहन गार्डन पुलिस-स्टाफ ने सुबह चार बजे के करीब मेट्रो पिलर नंबर 750 नजफगढ़ रोड की तरफ जा रहे बिना नंबर प्लेट के एक ट्रैक्टर जिसमे पीछे पानी का टैंकर लगा हुआ था,हवलदार जितेंद्र,सिपाही सचिन व तरूण द्वारा पूछताछ करने पर दोनों कोई संतोषजनक उत्तर ना देने पर,शक के आधार पर मौके पर तलाशी दौरान पानी की टैंकर के अंदर से गत्ते के बारह डिब्बों में 144 डब्ल-ब्लू व्हिस्की कि बोतलें बरामद होते ही पुलिस ने पानी के टैंकर को सीज करते हुए,बिना नंबर-प्लेट ट्रैक्टर को जब्त करके दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया,डीसीपी अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम शुभम उम्र (20) जोहड़ टिकरी कलां से और दूसरा जुवेनाइल है,पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान दोनों ने जुर्म कबूलते हुए बताया वह बहादुरगढ़ से सस्ते दामों पर शराब को लाकर बाबा हरिदास व नजफगढ के इलाको में अवैध-शराब की सप्लाई करते थे,जब से लॉक-डाउन हुआ है,हम नजफगढ़ के गांवो में शराब की सप्लाई कर रहे थे,एसीपी विजय सिंह के निर्देशन में आईपीएस अक्षित कौशल द्वारा की गई कार्यवाही के चलते आरोपियों पर दिल्ली आबकारी यू /एस 33/38/58 व आईपीएस 188/271 महामारी-अधिनियम तहत मामला दर्ज कर लिया गया है,आगे की तफ्तीश जारी है ।

0 comments:
Post a Comment