अलवर : संवाददाता ।
कोरोना से जंग में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना फर्ज निभा रहे कोरोना वारियर्स के रूप में मीडिया एवम स्वच्छता सैनिकों का लायंस क्लब रॉयल एवं नगरपालिका बहरोड़ द्वारा उत्साह वर्धन करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया । सर्व विदित है कि इस विश्वव्यापी महामारी के खिलाफ डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ,प्रशासन एवम पुलिस, स्वच्छता कर्मी समेत अनेकों योद्धा अग्रिम पंक्ति के रूप में कार्य कर रहे हैं । इस स्वागत समारोह के बाद समस्त कर्मियों में एक अलग उत्साह दिखाई दिया । नगरपालिका आयुक्त मनीषा यादव ने स्वच्छता से जुड़े समस्त कर्मियों एवं प्रशासन से जुड़े समस्त स्टाफ का जिम्मेदारी से कार्य करने पर आभार व्यक्त किया । लायंस क्लब रॉयल, अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि, "कोरोना वायरस के बीच अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ उनकी जरुरतों के लिए काम कर रहे समस्त स्वच्छता सैनिकों की प्रशंसा की।" क्लब के सदस्यों ने बताया कि उत्साह वर्धन की अग्रिम कड़ी में डॉक्टर्स, प्रशासन एवम पुलिस का स्वागत कार्यक्रम भी प्रस्तावित है जिसकी रूपरेखा जल्द तय की जावेगी । उक्त कार्यक्रम के दौरान सड़क, मालाओं एवम व्यवस्था से जुड़े लोगों को सेनेटाइज किया गया और सोशल डिस्टेन्स का पूरा ध्यान रखा गया ।
कार्यक्रम में मीडिया बंधु समेत, लायंस कल्ब रॉयल, बहरोड़ से ललित शर्मा,महेंद्र शर्मा,राकेश रोहिल्ला,दिनेश अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, मुकेश यादव समेत नगर पालिका से सुनील यादव,संजीव शर्मा,सतपाल,यशोदा नंदन,मुकेश,संजय,पृथ्वी,प्रवीण, सतीश सहित स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेस्डर प्रमोद अग्रवाल,अनुपमा शर्मा एवम संजय हिंदुस्तानी उपस्थित रहे ।






0 comments:
Post a Comment