बागपत - सलीम खान ।
तेज आंधी तूफान आने के कारण आम के बाग में बड़ी हानि देखने को मिली क्योंकि तेज आंधी मे पेड़ों पर लगे कच्चे आम टूटकर झड़ गए हैं जिससे बाग वालो को बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि उन्होंने बड़ी रकम देकर के बागों को लिया हुआ है ऐसे में उन्हें बड़ा नुकसान का सामना करना पड रहा है क्योंकि टूटे हुए कच्चे आम अभी किसी काम के नहीं है । फिर भी बाग वालों ने टूटे हुए अाम को बोरियों में भरकर इकठ्ठा किए हैं ताकि वे ओने-पौने दामों पर उन्हे बेच सके ।
इस संबंध में जब मीडियाकर्मी ने एक बाग वाले से पूछा कि इस तेज चली आंधी तूफान में कच्चे टूटे हुए अाम से आपको कितने रुपये का नुकसान हुआ है तो तो बाग वाले ने बताया कि हमें इस तेज चली आंधी तूफान के कारण लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया है । और बताया कि आजकल के हालात को देखते हुए कि जिस तरह से बार-बार तेज हवाएं, तूफान आता रहता है तो इसमें हमें और भी ज्यादा घाटा हो सकता है ।
0 comments:
Post a Comment