मेरठ - संवाददाताा ।
जनपद मेरठ में वरिष्ठ सपा नेत्री नेहा गौड़ ने एक और सराहनीय कार्य करती नजर आ रही है । यह सराहनीय कार्य उस वक्त देखने को मिला जब मेरठ में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर जो हरियाणा व पंजाब इलाके से भूखे प्यासे सड़कों पर तेज गर्मी मे पैदल ऐसे ही आ रहे थे उनको अपने अपने घर जाना था कोई प्रयागराज, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली ओर कोई बिहार जाने वाले थे । उनकी सूचना किसी ने नेहा गौड को दी ।
पता लगते ही नेहा गौड तुरंत उस इलाके में गई जहां वे जहां में भूखे व असहाय प्रवासी थे गुजर रहे थे । प्रवासियों में महिलाएं छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग लोग भी शामिल थे जिनकी हालत देखने से ही पता चलता था कि इन्हें कुछ खाने को नहीं मिला होगा तभी नेहा गौड़ ने उनको फलो की रेहडी वाले से फल खरीदकर दिये साथ ही बिसलेरी के पानी की बोतले इत्यादि मुहैया कराई । प्रवासियों के लिए क
कुछ ना कुछ वह प्रतिदिन कर रही है
इतना ही नेहा गौड़ ने अपने आप खर्चा करके उनको रेलवे स्टेशन तक छोडने के लिए अलग-अलग रिक्शा का प्रबंध करके लगभग 25-30 की संख्या मे प्रवासियों को रेलवे स्टेशन तक भिजवाने का एक जनहित, धर्मार्थ जैसा सराहनीय कार्य किया है ।
ऐसा कोई दिन नहीं होता है कि सपा नेत्री नेहा गौड़ अपने स्तर से ऐसे गरीबों, जरूरतमंदों, दिहाड़ीदार मजदूरों को खाना व राशन बांटने का काम करती चली आ रही है । कभी मास्क, राशन आदि जरूरतों वाला सामान वितरित कर रही है ।
वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता नेहा गॉड ने मीडिया के समक्ष कहा कि देश में कोरोना वायरस विश्व महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लगा है जिसके पूर्ण अनुपालन कार्य किया जा रहा है । लोगो को उचित दूरी बनाकर रखने, घरों से बिल्कुल बहार न निकले, घर से यदि बहार जाए तो मास्क लगाकर ही जाए आदि के बारे मे सतर्कता व जागरुकता का कार्य कर रहे है ।
नेहा गौड़ ने यह भी कहा कि इस तरह के जागरुकता अभियान में ज्यादा जिम्मेदारी पार्षद व एमएलए की होती है लेकिन वे तो हमारे इलाके मे कोरोना से इस जंग मे कार्य करते हुये कहीं नजर नहीं आ रहे है । न तो वे सैनीटाइजर करवाते नजर आते हैं और न ही साफ-सफाई अभियान के तहत कोई कार्य करवा रहे है । जिससे इलाके के लोगों भी ऐसे जिम्मेदारो से खुश नहीं है । जबकी इन सब कामो को हम ही करवा रहे है ।
0 comments:
Post a Comment