विभिन्न क्षेत्रों के 11 लोगों की रिपोर्ट आई कोविड-19 कोरोना पोजिटिव
नये केस मिलने से सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का आंकड़ा हुआ 118
-मंगलवार को आये नये मामलों में टीडीआई कुंडली के पांच मामले-
सोनीपत - अरुण चौधरी ।
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने कहा कि मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में 11 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 कोरोना वायरस पोजिटिव आई है। इन ग्यारह नये पोजिटिव मामलों के जुडऩे से अब सोनीपत जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का आंकड़ा 118 हो गया है। आज आये नये मामलों में सर्वाधिक मामले टीडीआई कुंडली के हैं, जहां पांच नये पोजिटिव केस मिले हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक बार फिर से सोनीपत में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है। नये मामलों में एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित पाये गये हैं, जो टीडीआई कुंडली के निवासी हैं। इस परिवार के 57 वर्षीय मुखिया सहित पूरा परिवार कोरोना पोजिटिव हैं। इनमें परिवार के मुखिया की 50 वर्षीय धर्मपत्नी व 31 वर्षीय बड़ा पुत्र तथा 29 वर्षीय पुत्री और 27 वर्षीय छोटा पुत्र भी कोरोन संक्रमित मिले हैं। ये सभी एक कोरोना पोजिटिव मरीज के संपर्क में आये थे, जिसकी वजह से इनमें भी संक्रमण हुआ है।
उपायुक्त डा. सिंह ने कहा कि नये पोजिटिव मामलों में चार केस जैनपुर गांव के हैं। यहां भी एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 42 वर्षीय महिला व उनकी 19 वर्षीय पुत्री और 16 वर्षीय पुत्र कोरोना पोजिटिव पाया गया है। इस परिवार के मुखिया कोरोना संक्रमित मिले, जिनके संपर्क में आने से उनकी पत्नी सहित पुत्र व पुत्री भी संक्रमित हो गए हैं। साथ ही एक 28 वर्षीय एक अन्य ग्रामीण युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है, जो कि केशवपुरम सब्जी मंडी दिल्ली में कार्यरत रहा है। इनके अलावा मिमारपुर गांव में भी दो नये केस कोरोना पोजिटिव के मिले हैं। इनमें एक 17 वर्षीय किशोर तथा एक 28 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव मिला है। इनमें सत्रह वर्षीय लडक़ा एक कोरोना पोजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है, जबकि युवक दिल्ली की आजादपुर मंडी में आढ़ती का काम करता है।
0 comments:
Post a Comment