बागपत -वीरेंद्र तोमर ।
जनपद बागपत मे छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव के पास यमुना नदी में नहाने गए छह युवक डूब गए, जिनमें से चार को जिंदा निकाल लिया, जबकि गोताखोरों ने एक का शव ढूंढ निकाला और एक की तलाश जारी है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों के साथ नदी किनारे ही डेरा डाले रहे। बामनौली गांव के सभी युवक बदरखा में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में मजदूरी करने गए हुए थे।
यह हादसा सोमवार दोपहर बाद का है। थाना दोघट क्षेत्र के बामनौली गांव से पुष्पेंद्र, रोहित, सुखसोहन, रोहित, बॉबी उर्फ बंटी व रोहित उर्फ तूफान बदरखा गांव में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में मजदूरी करने आए हुए थे। दोपहर लगभग तीन बजे छहों युवकों ने यमुना नदी में नहाने के लिए बदरखा गांव के सामने स्थित मंदिर वाले घाट पर पहुंच गए और नदी में नहाने लगे। उसी दौरान छहों युवक अचानक गहरे गड्ढे में समा गए। उन्हें डूबते देख आसपास के लाेगों ने शोर मचाया तो वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने पुष्पेंद्र, सनोज, रोहित पुत्र धीर सिंह व सुख सोहन को जिंदा यमुना नदी से निकाल लिया, लेकिन रोहित उर्फ तूफान तथा बॉबी उर्फ बंटी का कोई पता नहीं चला। शाम लगभग पांच बजे बदरखा गांव में ऐलान करवाया गया कि जो भी तैरना जानता हो वह यमुना के घाट पर पहुंचे और डूबे दोनों मजदूरों को खोजने में सहायता करें, जिसके बाद वहां काफी लोग पहुंचे और बॉबी उर्फ बंटी का शव ग्रामीणों ने नदी से ढूंढ निकाला। जबकि रोहित उर्फ तूफान की तलाश जारी है ।
0 comments:
Post a Comment