लखनऊ -आरती मिश्रा ।
लखनऊ के अलीगंज सेक्टर जे में एक बुजुर्ग अपने कमरे में बंद थे। उनसे अपने घर का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था । वो बुजुर्ग व्यक्ति अंदर घर में बंद थेे । काफी कोशिश की फिर भी दरवाजा नहीं खुला तभी पड़ोस के अमित पांडे नाम के शख्स ने पीवीआर 2953 पर सूचना देकर पुलिस वालों को बुलवाया पुलिस वालों ने काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया दरवाजा खुलवाने वालों मैं आकाश कुमार की भूमिका प्रशंसनीय रही क्योंकि उन्होंने बगल के घर से फांद कर दरवाजा खुलवाया और बुजुर्ग को बिस्तर पर लेटाया । इस टीम में अलीगंज थाने की भी भूमिका प्रशंसक रही। अलीगंज थाने सेे अजीत सिंह थे। पीआरबी 2953 के स्टाफ कमांडर गोविंद प्रताप, सब कमांडर, धर्मेंद्र सिंह, महिला कॉन्स्टेबल माधवी सिंह व ड्राइवर अनिल कुमार की सकुशल बाहर निकालने मे महत्वपूर्ण भूमिका रही। बुजुर्ग का नाम एसपी सिंह जोकि सेवानिवृत्त है। इनके लड़की दमाद शाहजहांपुर में है। उनको सूचना दे दी गई है।
0 comments:
Post a Comment