शहजहांपुर - देवेश भारद्वाज ।
जनपद शाहजहांपुर मे जलालाबाद के कस्बे की अंश मॉर्डन (इण्डेन गैस एजेंसी)के मालिक अनुज गुप्ता जो कि अपने नाम और काम से जाने जाते है अनुज हर वक्त गरीब लाचारों की मदद करने पर हर समय तैयार रहते है या फिर उनको जैसे ही कोई सूचना मिलती है तो वो उसके लिए भी अपना कीमती समय निकलकर उसको भी गंभीरता से लेते हुए उसकी भी मदद करने को तैयार,
मामला:-30 अप्रैल का है नेपाल का एक युवक सत्यराज अपने परिवार के साथ नेपाल से कई साल पहले यहाँ नोकरी करने आया था पर उसकी 30 अप्रैल को हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई थी मृतक का यहाँ पर पत्नी और बच्चों के सिवा परिवार में कोई नही था जिस जगह पर सत्यराज काम करता था उनकी मानवता देखिए उन्ही ने मृतक सारा काम काज पूरी विधि विधान से मृतक के पुत्र से कराया और पूरा सहयोग भी किया उधर पत्रकारों ने अपील से उसकी पत्नी को आर्थिक सहायता के लिए जनता से कहा तो लोगो ने मृतक के परिवार को सहायता की और आगे करते रहेंगे ।
0 comments:
Post a Comment