दिल्ली -नीतू सिंह ।
जहा देश की जनता कोरोनो वायरस के कहर से जूझ रही है । जिसके कारण उनको अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है लॉक डाउन लगा हुआ है गरीब लोग अपने काम धंधे के चोपट होने के कारण बहुत परेशान हैं उनके पास खाने के राशन का सामान लिए नहीं है । कोराना से जंग में ऐसी मुस्किल समय मे नई सोच सोसायटी के नाम की संस्था जनहित के कार्य के चलते दिल्ली में सामने उभर कर आ रही है जो ऐसे जरूरतमंदों वह गरीबों के लिए खाना वितरण का कार्य लगातार करती चली आ रही है।
नई सोच सोसाइटी के नाम से यह संस्था दिल्ली में लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंदो व गरीबो को खाना व राशन वितरण कर रही है । ताकि कोई व्यक्ति दिल्ली में भूखा ना रहे । संस्था के चेयरपर्सन वरुण जैन एडवोकेट का कहना है कि हम ऐसे ही जरूरतमंद व गरीब लोगों की मदद अलग-अलग क्षेत्रों में करते चले आ रहे हैं एवं लोगों को कोरोनावायरस विश्व महामारी के बारे में सतर्कता अभियान के तहत उनको सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं । लोक डाउन का अनुपालन करते हुए लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है यदि ज्यादा ही जरूरी हो तो घर से बाहर मुंह पर मास्क लगाकर निकलने के बारे में सतर्क कर रहे हैं ।
खाना बनवाकर गाड़ी के स्वयं अलग-अलग क्षेत्रों में जहां गरीब व असहाय लोग झुग्गी झोपड़ी वाले जो सड़क किनारे पड़े हुए हैं जिन पर कोई ध्यान भी नहीं देता वहा वरुण जैन एडवोकेट अपने साथ संस्था में जुड़े लोगों के साथ यह जनहित का कार्य दिल्ली में लॉकडाउन के चलते हुए कर रहे हैं ।





0 comments:
Post a Comment