ट्यूबवेल की कोठरी में मिला खून से लथपथ मिला शव-
जनपद शाहजहांपुर के तिलहर मे खेत की सिचाई करने गए किसान की ट्यूबवेल की कोठरी में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही सीओ मंगल सिंह रावत व कोतवाल सुनील अहलावत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम भी और फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड टीम के साथ पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। वही डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। मिली जानकारी के अनुसार तिलहर के मोहल्ला इमली निवासी श्री निवास राठौर (45) शनिवार को अपरान्ह करीब 4 बजे नगर से करीब 2 किलोमीटर दूर गांव गैंसरा के (गैर आबाद क्षेत्र मीरमीरापुर) स्थित अपने सिबाली के खेत मे सिंचाई करने गया था। जिसकी खेत के समीप नासिर मुल्ला के ट्यूबवेल की कोठरी में रविवार को सुबह करीब नौ बजे गला कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। खबर मिलते ही सीओ मंगल सिंह रावत, कोतवाल सुनील अहलावत भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मृतक की पत्नी कमला देवी, युवा पुत्र गौरव व छोटा पुत्र सौरभ तथा वहन रामा देवी सहित भारी भीड़ पहुंच गई। मृतक की पत्नी कमला ने पुलिस को बताया कि उसके पति शनिवार को अपरान्ह करीब चार बजे खेत मे पानी लगाने आये थे। रात करीब 8 बजे बेटा गौरव पिता को खाना देने गया था। लेकिन उस समय ऐसा कुछ नही हुआ था।सुबह करीब नौ बजे सरदार सुच्चा सिंह उसके घर ट्यूबवेल की कोठरी की चाबी लेने आये तो बताया कि श्री निवास वहाँ नहीं है।बबकौल कमला वह तत्काल खेत पर पहुंची और कोठरी के दरबाजे खोले तो उसके पति की खून से लथपथ लाश पड़ी देखी। उसने बताया कि उसके पति की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। एसपी ने फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलबाकर भी पड़ताल करबाई। लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजबाया। फिलहाल पुलिस मामले के खुलासे के लिए जुट गई है। एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि पुलिस टीम को घटना के शीघ्र पर्दाफाश करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment