आज हम बात करें हम उस व्यक्ति की जो दिन रात सभी भूखे गरीब, परिवारों की सेवा में लगा हुए हैं जो रोज 160 किलोमीटर से 200 किलोमीटर पूरे सहारनपुर में अपनी कार लेकर सेवा में लगा हुआ है। सिर्फ यह इसलिए की हमारा देश करोना से जल्द से जल्द। मुकत हो जाए और कोई गरीब भूखा ना मरे और रोज 6000 से 10000 रूपये तक की लागत लगा कर गरीब असहाय लोगों के लिए खाना बनवा कर निशुल्क सेवा कर रहा। है। चाहे वह गलीरा हो बेहट रोड। जनता रोड हो। तोता चोक पूरे सहारनपुर में। सभी भूखे गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहा हैं ।
जिनका नाम। वीर गुरप्रीत सिंह खालसा गोलू वीर व उनकी पूरी टीम। ऐसे कर्मठ युवाओं की देश को बहुत जरूरत है ।



बहुत ही खूब तासीम जी
ReplyDelete