बागपत -वीरेंद्र तोमर ।
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुची पुलिस ने व्यक्ति के शव का पंच नामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई।
दरअसल पूरा मामला रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव का है। जहाँ पर आज एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक बताया जा रहा है। उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने गोली लगे व्यक्ति को पास के ही एक अस्पताल में भी ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। हलावर व्यक्ति रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
0 comments:
Post a Comment