सविता शर्मा की रिपोर्ट-
जनपद हापुड़ में अखिल भारतीय किसान संघ र्ष समन्वय समिति (जिसमे देश के करीब 248 किसान संघटन जुड़े हुए है) के संयोजक सरदार वी एम सिंह के आव्हान पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघठन , इन्डियन नर्सरी मेन एसोसिएशन तथा राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने प्रधान मंत्री के नाम किसानों के हित में विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन एस डी एम सदर सत्यप्रकाश जी को सौंपा जिसे मुख्य रूप से किसान व खेती हर मजदूर को कर्ज मुक्त करने ,सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य c 2f L आधार पर खरीद को सुनिश्चित किए जाने। कृषि लागत घटाने विवेशकर डीजल के दाम हवाई जहाज के ईंधन के बराबर करीब 22 रु प्रति लीटर किए जाने लॉक डाउन की अवधि का घरेलू ,व्यवसायिक व ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ करने ,बीज खाद कीटनाशक के दामो में कमी करने।बताई दार किसानों का पंजीकरण करने व उन्हें भी दर्ज किसानी की भांति सुविधाएं उपलब्ध कराने की वयवस्था करने आदि की मांग प्रमुखता से की गई है ।इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए प्रत्येक संघठन से दो दो कार्यकर्ता उपस्थित था जिनमें राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी इंडियन नर्सरी मेन के एडवोकेट मुकुल त्यागी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा के मंडल अध्यक्ष परमेंद्र ढिल्लन जिला अध्यक्ष वीरेश चोधरी नकुल चौधरी डी डी हरित उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment