बागपत -वीरेंद्र तोमर ।
उत्तर प्रदेश के बागपत में आज हरियाणा राज्य से करीब 500 से ज्यादा लोग हरियाणा रोडवेज की बसों में सवार होकर पहुचे। जहाँ उनका मेडिकल चेकअप किया गया। जिसके बाद उन्हें यूपी रोडवेज की बसों में बैठकर उनके गृह जनपदों के लिए रवाना किया। इस दौरान बागपत जिला प्रशासन ने सभी बाहर से आये मजदूरों को खाने पीने की चीजें भी दी। आज करीब ढाई हजार मजदूर बागपत से अपने गृह जनपदों के लिए रवाना होंगे।
दरअसल आपको बता दे कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होती हुई आज दर्जनों हरियाणा रोडवेज की बसे मजदूरों को लेकर बागपत पहुची। जहा पहले से ही मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने सभी का मेडिकल चेकअप किया। जिसके बाद सभी मजदूरों को जिला प्रशासन की टीम ने खाना खिलाया ओर सभी को उनके गृह जनपदों के लिए रवाना किया। अपर जिलाधिकारी बागपत अमित कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य से यूपी के 13 जनपदों के लिए करीब 2385 लोग बागपत में हरियाणा रोडवेज की बसों में आने है। यहाँ से सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप ओर खाना खिलाकर उन्हें यूपी रोडवेज को बसों में उनके जनपदों में भेज रहे है। उन्होंने बताया की अभी तक कुछ बसे रवाना की जा चुकी है। बाकी बसों में मजदूर आ रहे है। जिन्हें भी मेडिकल चेकअप के बाद रवाना कर दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment