बागपत -वीरेंद्र तोमर ।
डीएम और एसपी सभी जगहों पर कर रहे शांति समिति बैठक
लोकडाउन और शोशल डिस्टेंसन की अधिकारी दे रहे पूरी जानकारी -
जनपद बागपत मे लोकडाउन और ईद को लेकर जहां देश मे कोहराम मचा हुआ है तो वही राजधानी दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के बागपत में डीएम और एसपी द्वारा शांति समिति की बैठक की जा रही है। इस बैठक में जिले स्तर के सभी समान्नित लोगो के साथ सांति समिति की एक बैठक का आयोजन क्या गया ।
विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है । साथ ही अलविदा जुमे की नमाज के घरो में नमाज अदा की गई
जिले में धारा 144 आज भी लागू
अधिकारियों ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है। इसीलिए पुलिस सतर्कता बरते हुए है और एसपी बागपत के साफ निर्देश है कि कोई भी कानून का उल्लंघन न करें, ग्रुप बनाकर न चले, किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट न करे, अफवाहों पर ध्यान न दे, जो अफवाह फैलाएगा। उस से सख्ती से निपटा जाएगा। यही नही शांति समिति की बैठक बागपत में अलग अलग कोतवाली व थानों में की जा रही है । कोतवाली बागपत में डीएम और एसपी बागपत द्वारा बागपत व बड़ौत कोतवाली में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने व भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई ।
0 comments:
Post a Comment