बागपत - वीरेंद्र तोमर ।
बागपत कोतवाली के निवाड़ा गांव में दिन निकलते ही कुछ लोगों ने प्रधान के घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों से दुस्साहस करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए प्रधान के जेठ की हत्या कर दी, जबकि लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए दो लोगों को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। घटना के बाद आरोपी सरेआम हथियार लहराते हुए फरार हो गए। प्रधान के परिजनों ने घटना को लेकर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर भी आरोपी पक्ष के साथ सांठगांठ करने के आरोप लगाए।
लॉकडाउन में भी बागपत में आपराधिक वारदातों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक वारदात सामने आ रही है। ताजा मामला निवाड़ा गांव का है जहां सुबह महिला ग्राम प्रधान जुलेखा के परिवार की गांव में ही दूसरे पक्ष के लोगों से रंजिश चल रही है। आज सुबह ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्य अपने घर पर बैठे हुए थी, उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आए और प्रधान के घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपितयों ने अवैध असलाह से प्रधान जुलेखा के जेठ निसार की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा लाठी डंडों से मारपीट करते हुए महकार व अंगूर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान के जेठ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से गुस्साएं लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर आरोप लगाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ।
0 comments:
Post a Comment