ऋषिकेश /देहरादून - प्रवीन कुमार ।
जनपद देहरादून मे ऋषिकेश के रायवाला इलाके में एक घटना देखने को मिली ।
एक सब्जी बेचने वाला उज्जवल सिंह नाम का व्यक्ति जो बिहार का रहने वाला है जो हरी सब्जी बेचने के लिए रायवाला इलाके में नाले की पटरी से होते हुये जा रहा था कि सामने ही सड़क पर एक घर के सामने एक स्कूटी खड़ी हुई थी जिसको बचाने के चक्कर सब्जी की रेहडी का संतुलन बिगड़ गया और सब्जी से भरी रेहडी नाले की गहरी खाई में जा गिरी और हरी सब्जियां बैंगन, प्याज, खीरा, आलू, नींबू टमाटर, मूली, हरी मिर्च, लौकी इत्यादि सब्जी सभी नाले के गंदे पानी में गिर गई । घटना को देखते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े और मौके पर पहुंचकर रेहडी को बडी मुस्किल से निकाला और खाली पडी कैरेट निकाली जो कि सब्जी से भरी हुई थी । हरी सब्जियां गंदे नाले में ही रह गई। जिससे गरीब सब्जी बेचने वाले उज्जवल सिंह का बड़ा भारी नुकसान हुआ जिसके कारण वह बड़ा परेशान व दु:खी है ।






0 comments:
Post a Comment