सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
जनपद सहारनपुर में सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूरों का जमकर हंगामा, फोर्स मौके पर
पिलखनी स्थित शेल्टर हाेम से निकलकर हजारों की संख्या में मजदूर सड़क पर आए अंबाला हाईवे पर लगाया जाम, जमकर हंगामा किया ।
रविवार सुबह सहारनपुर में प्रवासी मजदूर बेकाबू हो गए। सड़क पर उतरे हजारों मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर हैं और इन्हें रोकने और समझाने की कोशिश की जा रही है।
हरियाणा पंजाब हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में रह रहे प्रवासी मजदूर कई दिनों से हरियाणा बॉर्डर से सहारनपुर में आ रहे हैं और इन सभी को सहारनपुर के पिलखनी स्थित शेल्टर होम में रखा गया है। यहां से इन्हें बसों और ट्रेनों के माध्यम से उनके गृह जनपद और राज्य पहुंचाया जा रहा है।
रविवार सुबह इन मजदूरों का सब्र टूट गया और सभी मजदूर शेल्टर होम से निकलकर अंबाला हाईवे पर आ गए। मजदूरों ने यहां जाम लगा दिया मजदूरों का कहना है कि वह अब नहीं रुकेंगे और उन्हें जाने दिया जाए एसएसपी दिनेश कुमार की फोर्स के साथ मौके पर हैं। समाचार लिखे जाने तक कमिश्नर और डीआईजी भी माैके पर पहुंच गे। इन मजदूरों को समझाने की कोशिश की जा रही है लेकिन मजदूर बेहद गुस्से में हैं और इन्होंने हाईवे पर कब्जा कर लिया है।
रविवार की सुबह यह मजदूर शेल्टर हाउस से बाहर निकल आए और उन्होंने इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मजदूर हंगामा कर रहे थे और इन्होंने मेडिकल कॉलेज के पास हाईवे पर जाम लगा दिया है। मजदूर शहर की ओर बढ़ रहे हैं और पुलिस इन्हे राेकने का प्रयास कर रही है।
0 comments:
Post a Comment