दिल्ली - नीतू सिंह ।
दिल्ली में जॉर्ज तोमेस जनहित के कार्यों में पीछे नहीं जब से कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन लगा है । वह तब से ही जरूरतमंदों, गरीबों ओर मजदूरों में खाना व राशन लगातार वितरण करता चला आ रहा है । वह अपने परिवार के साथ मिलकर घर में ही मास्क सिलाई करके जरूरतमंदों में बांटने का सराहनीय कार्य कर रहा है । इतना ही नही जॉर्ज तोमेस की बेटियो ने मास्क पर रंगोली, इंद्रधनुष व विभिन्न प्रकार के रंग किए हैं यह देखने में बहुत ही आकर्षक लगते हैं । परिवार में बेटियां और पत्नी रजनी सोढ़ी ऐसे जनहित के कार्यों में जॉर्ज तोमेस का पूरा साथ दे रही है ।
साथ ही लोगों को सतर्कता व जागरूकता अभियान के तहत लोगों को बता रहे हैं कि अपने घरों में ही रहे, आपस में उचित दूरी बनाए रखें, घर से बाहर जाए तो मास्क लगाकर ही जाए एवं अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं रहे, अपने आसपास गंदगी ना होने दें ओर साफ सफाई का ध्यान रखें अादि महत्वपूर्ण जानकारियां लगातार देते चले आ रहे हैं ताकि कोरोना से जंग में जीता जा सके ।
मीडिया के समक्ष जॉर्ज तोमेस ने कहा कि मैं लॉकडाउन के चलते कोरोना से जंग में लगातार ऐसे ही लोगों की सेवा करता रहूंगा । ऐसा करने गॉड मुझे शक्ति प्रदान करे कि मैं और मैं मेरा परिवार हम सब मिलकर जनहित के कार्य करते रहे ।









0 comments:
Post a Comment