लुधियाना - संवाददाता ।
लुधियाना 13 मई लोहारा कॉलोनी, गली न 2, लुधियाना में 100 से भी ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया, ये राशन सेवा अनिल अग्गरवाल जी, राकेश कपूर जी (निष्काम राशन सेवा संस्था )और उनकी टीम द्वारा दी गई, इसमें उड़ान NGO की तरफ से चीनी भी दी गई और अनिल गोयल जी द्वारा भी कई जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया। इसके इलावा काजल खोसला, चरंजीव खोसला, नितिका खोसला इन सबने मिलकर भी अपनी तरफ से कई जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया ।




0 comments:
Post a Comment