बागपत - शशांक त्यागी ।
जनपद बागपत के बरनावा मे गरीबों, बेसहारा, निर्धन, अपंग व्यक्तियों व विधवा महिलाओं गरीब मजदूरों जोकि लॉक डाउन के चलते घरों में रह रहे हैं जिसके कारण यह अपने परिवारों को खाना खिलाने में बहुत परेशानियो का सामना कर रहे हैं उनकी माली स्थिति को देखते हुए संस्था के डायरेक्टर फिरोज खान ने बताया की हमारी संस्था ने लगभग 230 परिवारों मैं से कुछ परिवारों को थाना अध्यक्ष बिनोली रविंद्र सिंह यादव के द्वारा राशन वितरित कराया तथा शेष परिवारों को उनके घर पर जाकर राशन वितरित कराया गया जिससे भीड़-इकट्ठी न हो सके आपस मे उचित दूरी बनाए रखने का पूरा ध्यान रखा गया संस्था के सलाहकार साजिद खान ने हमारे संवाददाता को बताया कि 230 परिवारों को आज व 140 परिवारों को इससे पूर्व राशन वितरित किया जा चुका है हमारी संस्था ने आज तक 370 परिवारों को राशन वितरित कर दिया है तथा जल्द ही 170 पात्र परिवारों को राशन वितरण करने कार्य संस्था द्वारा किया जायेगा ।


0 comments:
Post a Comment