नई दिल्ली - विक्की राजपूत ।
देश में 3 मई के बाद दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 3 मई से लेकर 17 मई तक लोगों को लॉकडाउन में रहना होगा। फिलहाल जो पाबंदियां जारी हैं वो आगे भी जारी रहेंगी।
देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है।
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन को सरकार ने 3 मई के बाद दो और हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक जारी रहने वाला था जिसे सरकार ने दो और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है।
बता दें कि शुक्रवार को ही सरकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर अलग-अलग जगहों पर फंसे मजदूरों और छात्रों को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया था. इस अवधि में विभिन्न गतिविधियों को चलाने के लए गृह मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जो देश के जिलों को कोरोना के बढ़ते खतरे के अनुसार रेड, ऑरेंज और ग्रीन क्षेत्रों में बांटने के आधार पर किया गया है. सरकार ने कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाले जिलों को कई तरह की रियायतें भी मिलेंगी ।
कोरोना पर सी डी एस और तीनों सेना प्रमुखों की प्रेस कॉन्फ्रेंस-पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है,डॉक्टर नर्स और पुलिस का धन्यवाद, मीडिया का भी बड़ा योगदान है,तमाम डॉक्टर और नर्सों समेत मेडिकल प्रोफेशन के लोगों को हम धन्यवाद अदा करते हैं,दो हफ्ते के लिए और बढ़ेगा लॉक डाउन।
सी डी एस-ग्रीन ज़ोन में हटेगा लॉक डाउन,ग्रीन ज़ोन में पूरी तरह से राहत,ग्रीन ज़ोन में सभी गतिविधियों की इजाज़त,रेड ज़ोन में सीमित तरीके से खोला जाएगा लॉक डाउन,
आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि अगले दो हफ्ते लॉक डाउन बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद सामने नही आये हैं बल्कि सी डी एस और तीनों सेना प्रमुखों को सामने लाया गया है।
बस और रेल सेवाएं बंद रहेंगी,हवाई यातायात भी बंद रहेगा,स्कूल कॉलेज भी अभी बन्द रहेंगे,ग्रीन ज़ोन में बस सेवा बहाल हो सकती है,ग्रीन ज़ोन में सभी तरह की दुकानें खुलेंगी।

0 comments:
Post a Comment