बड़ौत /बागपत - महफूज खान ।
थाना छपरौली पुलिस द्वारा मुठभेड के बाद 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 तमंचे मय 04 जिंदा व 03 खोखा कारतूस बरामद।
बागपत के थाना छपरौली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17.05.2020 को सायं समय करीब 18ः40 बजे चैकिंग के दौरान मुठभेड के बाद ऋषिकुल कालिज चैराहा कोताना रोड से अभियुक्त 1-अभिनव उर्फ बुद्धु पुत्र ओमवीर 2-अंकित उर्फ बादल पुत्र प्रवेन्द्र 3-सौरभ उर्फ सौभित पुत्र प्रमोद निवासी गण ग्राम रठौडा थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 03 तमंचे मय 04 जिंदा व 03 खोखा कारतूस नाजायज बरामद किये है। अभियुक्त शातिर अपराधी है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना छपरौली पर मु0अ0सं0 163/2020 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 164/2020 व 165/2020 एवं 166/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
*अभियुक्तों का नाम व पता-*
1-अभिनव उर्फ बुद्वु पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम रठौडा थाना छपरौली जनपद बागपत।
2-अंकित उर्फ बादल पुत्र प्रवेन्द्र निवासी ग्राम रठौडा थाना छपरौली जनपद बागपत।
3-सौरभ उर्फ सौभित पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम रठौडा थाना छपरौली जनपद बागपत।
बरामदगी-
1-03 तमंचे मय 04 जिंदा व 03 खोखा कारतूस।
*अभियुक्त अभिनव व अंकित का अपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 158/2020 धारा 452, 307, 504, 506 भादवि थाना छपरौली जनपद बागपत।
2-मु0अ0सं0 159/2020 धारा 506 भादवि थाना छपरौली जनपद बागपत।
3-मु0अ0सं0 161/2020 धारा 504, 506 भादवि थाना छपरौली जनपद बागपत।
0 comments:
Post a Comment