प्रयागराज रिपोर्ट तबजील अहमद ।
प्रयागराज थाना धूमनगंज अंतर्गत प्रीतम नगर प्रयागराज विवेकानंद चौराहा के पास आज दिनांक 14/ 05/20 दिन गुरुवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे एक ही परिवार के सामूहिक चार लोगों की धारदार हथियार से रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई मृतक का नाम तुलसीराम केसरवानी उम्र 65 वर्ष पत्नी किरण केसरवानी उम्र 60 वर्ष पुत्री निहारिका केसरवानी उम्र 30 वर्ष बहू प्रियंका केसरवानी उम्र 25 वर्ष है धूमनगंज पुलिस के साथ उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।यह हत्या किस कारण से हुई लोग सही जानकारी नहीं दे सके पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जिसने भी यह घिनौना कृत किया है उसको किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा उसके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment