मेरठ - संवाददाता ।
उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में लॉक डाउन के चलते सपा नेत्री नेहा गौड़ वास्तव में एक कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रही है । यह कभी स्टेशन पर यात्रियो को खाने का सामान, ठंडा जल व बच्चो के लिये दूध बांटने का सराहनीय कार्य कर रही है कभी बसो मे यात्रियो के लिये । यह एक ऐसी अकेली लडकी है जो कोरोना से जंग मे डटी हुई है । जब से लॉकडाउन लगा है जब से ही कोरोना से जंग मे लगातार कार्य कर रही है इलाके मे इसके मुकाबले कोई भी ऐसा जनहित व धर्मार्थ का कार्य नही करता हुुआ दिख रहा है । नेहा तबीयत खराब होने के बावजूद भी जरुरतमंदो के लिये सामान लेकर दौड पडती है ऐसे जनहित के कार्यो के के लिये ।
सपा नेत्री नेहा गौड़ जो बसे बाहर प्रवासियो को लेकर मेरठ से होकर निकलती है तो वह पता करके रखती है कि बस कब आयेगी जैसे ही बस आती है तो तो वह यात्रियो को पानी की बोतले व खाने का सामान, फल एवं जिन यात्रियो के साथ मासूम बच्चे होते है जिनको दूध चाहिये तो उनके दूध के पॉकेट देने का सराहनीय कार्य कर रही है ।
इलाके मे कोई भी इसकी टक्कर पर जनहित कार्य करता नही दिख रहा है । लॉकडाडन मे लोग बहुत ज्यादा परेशान है कुछ ऐसे गरीब जरुरतमंद भी है जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है तो अपने इलाके मे कोरोना योद्धा नेहा गौड़ कडी मेहनत से अपने खर्चे पर ही लोगो की सेवा कर रही है ।
देखा जाये तो वास्तव मे नेहा गौड़ जैसे पुलिस विभाग, अधिकारी, डॉक्टर व अन्य कर्मचारी जो लॉकडाउन का पालन करते हुये सतर्क व जागरुकता अभियान से कोरोना से जंग मे सेवा कर रहे है ठीक ऐसे तन मन धन से लोगो की सेवा मे लगी है । ताकि जरुरतंद जरुरी सामान मिलने से जिंदा रह सके ।







0 comments:
Post a Comment