लखनऊ आरती मिश्रा ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव डी एम कटियार ने अवगत कराया की covid-19 के चलते भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में लॉकडाउन किया गया हुआ है ऐसे में लगातार 48 दिनों से संपूर्ण भारत बंद है जिससे व्यक्तिगत परिवारों से लेकर देश की भी अर्थव्यवस्था डगमगा गई है परंतु याह समय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उनका पालन करके हर व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वयं को और देश को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखना होगा भारत सरकार कुछ महत्वपूर्ण रोजमर्रा के कार्यों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी शर्तों के मुताबिक सीमित लोगों को कार्य करने के आदेश जारी किए हैं सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के ऑफिस को फिर संचालित किया जा रहा है जिसमें सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 33% कर्मचारियों को रोस्टर के अनुसार उनकी ड्यूटी लगाते हुए एलडीए के कुछ मुख्य कार्यों को संचालित किया जा रहा है जिससे आम जनमानस को कोई असुविधा ना हो एवं हम लोग लगातार उनकी सुविधा हेतु उपलब्ध रहें। कार्यालय में प्रवेश करने हेतु सभी कर्मचारियों की नित्य प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग और बॉडी का सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है जिससे हर कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन कराया जा रहा है संयुक्त सचिव के साथ कुछ अन्य स्टाफ भी जैसे शशिकांत पांडे दीपक राय विनय सिंह अरविंद रावत रविंद्र कुमार अशोक सक्सेना आदि कार्यालय में उपस्थित मिले सभी द्वारा सामूहिक अनुरोध किया गया कि देश का हर व्यक्ति इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें एवं सरकार का सहयोग करें हम सभी LDA के अधिकारी हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है हमारी तरफ से आप सभी के हर आसुविधाओं को जल्द से जल्द निवारण करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment