बागपत - वीरेंद्र तोमर ।
बागपत पुलिस लाइन बागपत में पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र यादव के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से पुलिस फोर्स के बचाव हेतु समस्त थानों के लिए वॉशिंग मशीन, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, सैनिटाइजर, हैंडग्लव्स, फेस सिल्ड, मास्क आदि सामान वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव ने पत्रकारों को बताया कि पूरा देश कोरोना वायरस से झूझ रहा है जितने भी हमारे जनपद में नाको पर पुलिस स्टाफ लगा हुआ है और जनपद बागपत के सभी थानों को एक एक वोसिंग मशीन। दी गई है जिससे हमारे पुलिस कर्मी अपने कपड़े धो सके इसी क्रम में हमारे डीजीपी मोहदय के साफ निर्देस है कि कोई भी पुलिस कर्मी इस बीमारी से इम्पेक्ट ना हो सके हमारे द्वारा 15 वॉसिंग मशीनों को वितरण का कार्य किया गया है आगे 2500 सो गल्वच 2000 हजार मास्क 3000 हजार सेनिटाइजर की सीसी वितरण की गई है जिससे हमारे पुलिस कर्मी सुरक्षित रह सके ।
0 comments:
Post a Comment