फरीदाबाद - संवाददाताा ।
हरियाणा के फरीदाबाद में वरिष्ठ समाजसेविका डोली चौधरी कोरोना वायरस के चलते लगातार जनहित के कार्य कर रही है । वह लॉकडाउन मे मजदूर व जरूरतमंदों को राशन व मास्क वितरित कर रही हैं । डोली चौधरी इंडियन हुमन ऑर्गेनाइजेशन संस्था की संचालिका है एवं साथ ही यह प्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो में प्रदेश महिला अध्यक्षा हरियाणा के पद पर तैनात हैं ।
इतना ही नही डोली चौधरी खुद मास्क बनाकर भी जरूरतमंदों में वितरित कर रही है । साथ ही जरूरतमंदों के घर-घर जाकर उन्हें खाने का राशन व जरुरी सामान जैसे दाल, आटा चावल, तेल, साबुन आदि दे रही है ।
साथ ही लोगों को कोरोना वायरस विश्व महामारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहने की हिदायत दे रही है ज्यादा ही जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही बाहर निकले । आपस में उचित दूरी बनाकर रखना और अपने हाथों को सेनिटाइजर या साबुन से धोते रहना है । आदि के बारे में जागरूक व सतर्क कर रही है ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके ।
0 comments:
Post a Comment